World Athletics Championships|| World Athletics Championships 2022

नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल

World Athletics Championships – नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल Neeraj Chopra भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अमेरिका के ओरेगन में 18वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने 88.13 मीटर भाला फेंक कर यह मेडल हासिल किया। जबकि गोल्ड मैडल ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने जीता उन्होंने 90.46 मीटर भाला फेंकाचेक गणराज्य के जाकुब वादलेज्च 88.09 स्कोर के साथ कांस्य जीतने में सफल हुए।

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप फाइनल में नीरज की परफॉर्मेंस

पहला थ्रो फाउल
दूसरा थ्रो 82.39 मीटर
तीसरा थ्रो 86.37 मीटर
चौथा थ्रो 88.13 मीटर
पांचवां थ्रो फाउल
छठा थ्रो फाउल

 

 भारतीय जिन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर जीता

Neeraj Chopra 19 साल बाद देश को इस चैंपियनशिप में कोई मेडल मिला है। 39 साल से चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का गोल्ड जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया। उसे सिल्वर से संतोष करना पड़ा। नीरज से पहले अंजू बॉबी जार्ज ने लॉन्ग जंप में 2003 में ब्रॉन्ज जीता था। नीरज इस चैंपियनशिप में सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। साथ ही वे पहले भारतीय पुरुष एथलीट हैं, जिन्होंने इस चैंपियनशिप में कोई मेडल जीता है।

World Athletics Championships:2022

ओलिंपिक्स में दिलाया था गोल्ड

पिछले साल ओलिंपिक में 120 सालों का सूखा खत्म किया था और भारत के लिए ट्रैक एंड फील्ड में गोल्ड मेडल लाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन पहली बार 1983 में किया गया था।

नीरज चौपड़ा क्वालिफायर का प्रदर्शन नहीं दोहरा सके

नीरज  ने क्वालिफायर इवेंट में पहले ही थ्रो में 88.39 मीटर स्कोर करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। क्वालिफिकेशन ग्रुप ए में वह पहले और ओवर-ऑल दूसरे स्थान पर रहे। फाइनल में उनका प्रदर्शन क्वालिफायर जैसा नहीं था। फाइनल में उनका बेस्ट 88.13 मीटर रहा। जेवलिन थ्रो इवेंट में एक अन्य भारतीय रोहित यादव दसवें स्थान पर रहे। रोहित ने 78.72 मीटर का भाला फेंका था।

सीजन का  शानदार फॉर्म

इस सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने दो बार अपना व्यक्तिगत श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।  14 जून को फिनलैंड के पावो नूरमी में 89.30 मीटर भाला फेंका और स्टाकहोम डायमंड लीग में 30 जून को 89.94 मीटर का प्रदर्शन किया। वह 90 मीटर से महज छह सेंटीमीटर चूक गए। इस दौरान उन्होंने फिनलैंड में कुओरताने में 86.69 मीटर के साथ खिताब जीता। और आज वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत जीतकर इतिहास रच दिया।

FAQ’s वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप – नीरज चौपड़ा

Q. नीरज चौपड़ा ने “वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022″ में क्या जीता है ?

Ans. नीरज चौपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल

Q. “वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप” का आयोजन पहली कब  किया गया था ?

Ans. 1983 में

Q. “वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप” में नीरज चौपड़ा ने कितने मीटर भाला फेंका था ?

Ans. 88.13 मीटर भाला फेंक

Q. “भारत के लिए “ट्रैक एंड फील्ड” में गोल्ड मेडल लाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे?

Ans. नीरज चौपड़ा

Q. “भारत के लिए “टोकियो ओलम्पिक 2021” में क्या जीता था ?

Ans. गोल्ड मैडल 

Leave a Comment