Interesting facts about Karva chauth

Interesting facts about Karva chauth

विशेषत: उतर भारत  में हिन्दू महिलाएँ करवा चौथ का व्रत अपने पति की सुखसमृद्धि एवं लंबी आयु के लिए बड़ी श्रद्धा और उत्साह से रखती हैं। वैसे तो यह विवाहित स्त्रियों के लिए ही जरूरी माना जाता है, लेकिन अब कुछ अविवाहित लडकियाँ भी अच्छे वर की इच्छा से यह व्रत रखने लगी हैं।

करवा चौथ 2022 कब है? Karva Chauth 2022

इस वर्ष करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर 2022 को मनाया जायेगा, क्योंकि हिंदू कैलेंडर के अनुसार- कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष चतुर्थी 13 अक्टूबर को पड़ेगी। करवा चौथ व्रत पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त 13 अक्टूबर को शाम 5:50 मिनट से 6:50 मिनट तक है

यहाँ आपको रोचक तथ्यों की जानकारी दी गई है जैसे – Interesting facts about karva chauth in Hindi, Amazing Facts About karva chauth in Hindi, Mind Blowing Facts About karva chauth in Hindi, karva chauth Facts, Facts About karva chauth in Hindi, Less known facts about karva chauth.

Interesting facts about Karva chauth

  • करवा चौथ में करवा का अर्थ जल रखने के लिए मिट्टी से बने एक छोटे से पात्र से है और चौथ से अर्थ कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष के चौथे दिन से है।
  • ऐसी मान्यता है जब पाण्डव विपरीत परिस्थितियों से घिरे हुए थे तो द्रोपदी ने श्रीकृष्ण से मदद मांगी। इस पर श्रीकृष्ण ने उनको इसी तरह के व्रत को करने का आग्रह किया।
  • करवा चौथ के व्रत का और रबी की फसल की शुरुआत का लगभग एक ही समय होता है, तो ऐसा माना जाता है कि यह त्योहार अच्छी फसल के लिए भगवान से प्रार्थना है।
  • सत्यवानसावित्री की कहानी काफी लोकप्रिय है। ऐसा कहा जाता है कि सत्यवान की मृत्यु के बाद जब यमराज उसे लेने पहुंचा तो सावित्री ने उसके पति को जीवनदान देने की भीख मांगी। जब यमराज ने मना किया तो उसने अन्नजल का त्याग कर दिया। इस पर यमराज ने उसे बोला कि तू इसके अलावा कुछ भी और मांग सकती है। सावित्री ने अपने पति सत्यवान की संतान की इच्छा व्यक्त की। अंतत: यमराज को सत्यवान को जीवनदान देना पड़ा।

Amazing Facts About karva chauth in Hindi

  • करवा चौथ के व्रत में सर्गी की प्रथा भी देखने को मिलती है। इसमें सास अपनी बहुओं को सूर्योदय से पहले खाने के अनेकों व्यंजन देती है, जिन्हें केवल तारों की छाव तक ही ग्रहण किया जा सकता है।
  • हिंदू मान्यताओं के मुताबिक चंद्रमा को भगवान ब्रह्मा का रूप माना जाता है और चांद को लंबी आयु का वरदान मिला हुआ है। चांद की पूजा करने से दीर्घायु प्राप्त होती है।
  • चद्रंमा सुंदरता और प्रेम का प्रतीक भी होता है, यही कारण है कि करवा चौथ के व्रत में महिलाएं छलनी से चांद को देखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है।
  • करवा चौथ पतिपत्नीके रिश्ते से जुड़ा सबसे बड़ा पर्व माना जाता है, जिसमें महिलाएं पति के लिए निर्जला उपवास करती हैं। शाम को पूजा करती हैं और चांद देखकर अपना उपवास खोलती हैं।
  • महिलाओं को इस दिन पीले और लाल वस्त्र ही पहनने चाहिए, भूल कर भीइस दिन काले और सफेद कपड़े तो बिलकुल ना पहनें|

Karva chauth Interesting facts in Hindi

 

  • दोस्तोंहरियाणा राज्य में करनाल जिले में औगंद, गोंदर व कतलाहेड़ी गाँव में महिलायें इस त्योहार को नहीं मनाती है, दरअसल इसके पीछे एक श्राप को माना जाता है जिसके चलते इसे नहीं मनाया जाता है।
  • मान्यताओं के अनुसार, सबसे पहले माता पार्वती ने यह व्रत शिवजी के लिए रखा था। इसके बाद ही उन्हें अखंड सौभाग्य प्राप्त किया था। इसलिए इस व्रत में भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा की जाती है। वहीं महाभारत में पांडवों की विजय के लिए द्रौपदी द्वारा भी इस व्रत को रखा गया था।
  • इस व्रत को रखने वाली महिला काले और सफेद कपड़े नहीं पहनें। लाल और पीले वस्त्र धारण करें। इस दिन विवाहित महिलाओं को मेहंदी लगाकर पूर्ण शृंगार करना चाहिए।

Karva chauth shayari

करवा चौथ आया है

खुशियाँ हज़ार लाया है
हर सुहागन ने चाँद से

थोड़ा सा रूप चुराया है

!!हैप्पी करवा चौथ!!

 

 व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यार सी ख्वाइश के साथ
हो लम्बी उम्र तुम्हारी
और हर जन्म मिले हमें एक दूसरे का साथ
!!हैप्पी करवा चौथ!!

 

तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह
साथ तुम्हारा है संसार की तरह
यू ही बना रहे रिश्ता अपना
खुबसूरत अहसास की तरह

!!हैप्पी करवा चौथ!!

 

चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं दुआ..
तुम्हारी सलामती की
तुझे लग जाये मेरी भी उमर
गम रहे हर पल तुझसे जुदा..
!!करवा चौथ की शुभकामनाएँ!!

Karva chauth wishes

 

आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
आप दोनों की खुशियाँ,
एक पल के लिए भी न छूटे!
!!शुभ करवा चौथ!!

 

बिना खाए पिए व्रत करना
प्रेम की अटूट परिभाषा है
हम यूंही प्रेम बंधन में बंधे रहे
मेरे दिल की बस यही आशा है
!!शुभ करवा चौथ!!

 

धन्य वह देवी जो पति सुख हेतु व्रत पावे
धन्य वह जो देवी रूप पत्नी पावे
धन्य वह स्वरूप जो मनुष्यता का दीप जलावे
!!करवा चौथ की शुभकामनाएं!!

 

अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में
रब उनकी हर मनोकामना पूरी करे

!!शुभ करवा चौथ!!

Leave a Comment